उन्नाव : अन्नू टंडन ने निशुल्क आंखों की जांच Eye Van का लिया जायजा
उन्नाव, पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी सदर तहसील के गाँव कुमेदान खेड़ा पहुंचकर अपने व्यक्तिगत प्रयासों से जिले की जनता को समर्पित आंखों की निःशुल्क जांच के लिए अत्याधुनिक आई वैन की व्यवस्था व इलाज के लिए एकत्र ग्रामीणों से मिलने गाँव पहुंची। अन्नू टण्डन ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा इस अत्याधुनिक आई वैन सीतापुर आई हॉस्पिटल को दान करने का मेरा यही उद्देश्य था कि जब भी मैं ग्रामीणों से मिलती थी तो उनको कष्ट था कि आंखों की उचित इलाज स्थानीय स्तर पर न मिलने के कारण गरीब मरीज जिला मुख्यालय तक नही जा पाता था जिससे आंखे खराब होकर रोशनी तक चली जाती थी। जनता की इस तकलीफ को देखते हुए मैंने व्यक्तिगत तौर पर अपने जिले की जनता के लिए अत्याधुनिक आई वैन की उपलब्धता कराई जिससे जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके।