उन्नाव– इवेंट शक्ति संवाद डीएम के साथ
उन्नाव- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 4.0 अभियान के अंतर्गत निराला प्रेक्षागृह में आयोजित ’’मेगा इवेन्ट-शक्ति संवाद, जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं व छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर कैरियर से संबंधित बच्चों की जिज्ञासाएं/समस्याएं सुनीं गयीं तथा बेहतर मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में एसवीएम इंटर काॅलेज, एबी नगर की कक्षा 12 की छात्रा खुशी यादव एवं छात्र आकाश, आँचल गौतम, जीनाथजी इंटर काॅलेज की छात्रा नैंसी शुक्ला, कक्षा 09 की छात्रा वर्षा, श्याम कुमारी सेठ इंटर काॅलेज की कक्षा 10 की छात्रा श्रेया वर्मा, सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर काॅलेज के कक्षा 12 के छात्र राघवेन्द्र सिंह सेंगर आदि द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष उनके व्यक्तिगत जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए किए गए प्रयास, टाइम मैनेजमेंट, असफलता की स्थिति में डिपे्रशन से कैसे बचें, मिशन शक्ति प्रोग्राम बेटियों को कैसे सम्मान दिला पाएगा, सपना पूरा करने के लिए क्या करें, पढाई के साथ-साथ अपने पैशन को बनाए रखने के लिए क्या करें, आईएएस बनने के लिए कैसी दिनचर्या होनी चाहिए आदि जिज्ञासापरक प्रश्न रखे गए। जिलाधिकारी ने बच्चों द्वारा रखे गए प्रश्नों को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए बच्चों को बताया कि जीवन में सफल होने के लिए आत्मविश्वास, निश्चित लक्ष्य एवं सतत् परिश्रम का होना अत्यन्त जरूरी है। अज्ञानता सबसे बड़ा भय है, निडरतापूर्वक आत्मविश्वास के साथ आपको स्वयं की मदद करनी होगी। उद्देश्यहीन व्यक्ति बहुत ज्यादा सफल नहीं हो सकता है। हमें हर परिस्थिति में अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करना चाहिए। अपने आप पर विश्वास रखें, सफलता अवश्य मिलेगी। टाइम मैनेटमंेट के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज ने बताया कि नियमित रूप से 5-6 घंटे की पढाई प्रतिदिन करने से कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। हर दिन महत्वपूर्ण है, अनावश्यक गतिविधियों से बचने का प्रयास करें। अपनी इच्छाओं को दबाने के बजाय उनको नियंत्रित करने का प्रयास करें। किसी भी कार्य को अगले दिन करने के लिए न छोड़ें। लगातार घंटों तक बैठकर पढने से बचें। पढाई के दौरान हर 30 मिनट पर लगभग 05 मिनट का ब्रेक लेना बहुत जरूरी है। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड एवं सामान्य) के लाभार्थियों को स्वीकृत/प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर डीआईओएस एस पी सिंह, बीएसए संगीता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी आकांक्षा दुबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।