सपा मुखिया अखिलेश यादव पर स्वामी अनिरुद्धाचार्य का तीखा तंज
स्वामी अनिरुद्धाचार्य से कुछ समय पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रास्ता अलग अलग होने की किया था बात। उसी के जवाब मे स्वामी जी ने अपनी प्रवचन वाली गद्दी का किया उपयोग। अंदर से भरे बैठे स्वामी जी ने मामले में दिया नया एंगेल, राजनीति से जोड़ उगल दिया धार्मिक भेदभाव से जुड़ा अपने मन का विचार। स्वामी जी के इस बयान से सियासी हलकों मे तेज़ हुई हलचल। वीडियो वायरल..