जाम में “जाम” लड़ाते युवक….और खाकी वाले भैया नदारत।
राजधानी को जाम के झाम से निजात दिलाने के सभी दावे लगातार साबित हो रहे बेकार।
कार के बोनट पर खुलेआम पैग सजाने का वीडियो हुआ वायरल।
पारा थाना क्षेत्र के हाइवे का बताया जा रहा वायरल वीडियो।
अपनी लापरवाही के चलते लगातार सुर्खियों में बनी पारा पुलिस।
खुलेआम जाम लड़ाने के मामले से कुछ देर पहले वायरल हुआ था सरेराह महिला की बाल पकड़ कर पिटाई का वीडियो।
लापरवाह बनी पारा पुलिस लगातार करवा रही कमिश्नरेट लखनऊ की किरकिरी।
406,4th फ्लोर गोयल इनक्लेव, BBD यूनिवर्सिटी चिनहट निवासी संजीव कुमार सिंह नाम से रजिस्टर्ड गाड़ी पर खुलेआम मनाई जा रही शराब पार्टी का वीडियो वायरल।