सड़के विकास की रेखाएं हैं:- श्री जितिन प्रसाद, मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ०प्र० सरकार

0

जनपद शाहजहाँपुर / बरेली के पुवाया निगोही तिलहर जैतीपुर दातागंज बदायूं मार्ग (राज्य मार्ग सं0-126) के चौड़ीकरण एवं सुद्धीकरण कार्य का भूमि पूजन एवं विधानसभा कटरा के सेतु/मार्गों का शिलान्यास / लोकार्पण श्री सुरेश कुमार खन्ना, मा० मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य, उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता में श्री जितिन प्रसाद, मा0 मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 सरकार के कर कमलों द्वारा श्री सुधीर कमार गुप्ता, मा० सदस्य विधान परिषद, श्रीमती सलोना कुशवाहा, मा० विधायक, तिलहर, डा० वीर विक्रम सिंह ‘प्रिंस’, मा० विधायक कटरा, श्री हरिप्रकाश वर्मा, मा० विधायक जलालाबाद, श्री राजीव कुमार सिंह (बब्बू भईया), मा० विधायक दातागंज-बदाय, श्री श्याम बिहारी, विधायक फरीदपुर बरेली, श्री कृष्ण चन्द्र मिश्रा, मा० जिला अध्यक्ष, भाजपा, शाहजहाँपुर, श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना मा० पूर्व विधायक, कटरा, श्रीमती कृष्णा राज, पूर्व मा० सांसद, शाहजहाँपुर, श्री डी.पी.एस. राठौर, अध्यक्ष, कॉपरेटिव बैंक एवं अन्य गणमान्य महानुभाव की गरिमामयी उपस्थिति में विशेष मरम्मत के अन्तर्गत मरम्मत कार्य हेतु प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, शाहजहाँपुर के 09 कार्य लम्बाई 17.77 किमी0 व लागत रू0 255. 196 लाख, निर्माण खण्ड-1, लो०नि०वि०, शाहजहाँपुर के 23 कार्य लम्बाई 46.19 किमी0 व लागत रू०. 1576.67 लाख का शिलान्यास एवं सेतु निगम का 01 कार्य लम्बाई 118.88 मी0 व लागत रू०. 1382.07 लाख का लोकार्पण कार्यक्रम स्थल नवादा मोड़ तिलहर जैतीपर टी०-प्वाइंट दिनांक 13 फरवरी, 2023 दिन सोमवार को सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »