विधान सभा में सीएम योगी
“माफ़ियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम हमारी सरकार करेगी”
इन्ही के शासनकाल में स्टेट गेस्ट हाउस हुआ था,लड़के हैं गलती कर देते हैं,इन्ही के कार्यकाल की भाषा है!!
ये लोग प्रदेश की सुरक्षा की बात करते हैं…,शर्म आनी चाहिए उन्हें जो अपने बाप के नही हुए…
शक्ति देना आसान है,बुद्धि देना बहुत कठिन,इसे सरल भाषा मे कहें- विरासत में सत्ता तो मिल सकती है,लेकिन बुद्धि नही.
नेता विरोधी दल अगर गुस्सा कम कर लें,तो प्रदेश को तो एकजुट नही कर पाए, कम से कम परिवार को एकजुट कर लेंगे- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
आज सदन की कार्यवाही 12:17 तक चली जिसमें 100 के आसपास माननीय सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर राज्यपाल के अभिभाषण एवं अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को मुखरित होकर उठाया देर रात चर्चा के दौरान अट्ठासी विधानसभा में ऐसा पहली बार हुआ है जिसमें अधिष्ठाता के रूप में माननीय अध्यक्ष जी के सहयोग हेतु डॉ मंजू सिवाच पंख श्री पंकज सिंह श्री मनीष असीजा श्री रणजीत सरोज श्री राकेश प्रताप सिंह ने सदन के संचालन में सहयोग किया l देर रात तक करीब एक सौ 25 से अधिक सदस्यों ने चर्चा में भाग लेते हुए अध्यक्ष विधानसभा का इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया I