मोहान रोड कूड़ा प्लांट पान खेड़ा के मोड़ के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट

मोहान रोड कूड़ा प्लांट पान खेड़ा के मोड़ के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट बाप बेटे की गई जान।।
काकोरी। मोहान रोड़ शिवरी ग्राम सभा पान खेड़ा की मोड़ के पास रफ्तार का कहर जारी।
सुबह सुबह बाप बेटे घर से निकले थे योगा
करने तेज रफ्तार से आ रहे
ट्रक ने जगदीश पुत्र प्रकाश व गोलू पुत्र जगदीश को रौंद दिया
आप को बता दे कि इससे पहले भी यही पर कमलेश की यही पर जान गई थी
पान खेड़ा मोड़ पर आये दिन एक्सीडेंट होते रहते है