एक और पुल भर्ष्टाचार की भेंट चढ़ा
उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई बृजेश सिंह की कंपनी D.P.S. ये पुल S.K.S. इंफ़्रा से लेकर कॉन्ट्रैक्ट पर लेकर बना रही थी। मामला है अमेठी में शंकर गंज के पास NH 330 A रायबरेली से बाया जगदीशपुर होते हुए अयोध्या को connect करती है ये रोड। 300 cr के पुल की गुडवत्ता का अंदाजा ये फोटो देखकर लगाया जा सकता है.. सीमेंट और सरिया का इस्तमाल बहुत ही नाम मात्र का किया है तभी ब्रिज गिरा है.. अब सरकार के मंत्री के भाई की कंपनी है तो वहां गुडवत्ता की जांच क़रने कोन जायेगा.. क्या इसकी कोई जांच होगी या फिर मंत्री के चक्कर में सब घन-चक्कर हों जायेगा।