लखनऊ: पहलगाम हमले के बाद एक्शन में CM योगी

लखनऊ: पहलगाम हमले के बाद एक्शन में CM योगी। UP में पाक नागरिकों को किया गया चिन्हित। UP से लगभग 1500 पाक नागरिक वापस भेजे जाएंगे। 27 अप्रैल तक पाक नागरिकों को छोड़ना होगा भारत देश। CM योगी ने कल ली थी सुरक्षा समिति की बैठक मे लिया अहम फैसला। यूपी में रह रहे हैं लगभग 1500 पाकिस्तानी सबको जल्द वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा। CM योगी आदित्यनाथ ने DGP के साथ की बैठक। अब तक 118 पाक नागरिकों को चिह्नित किया गया है। मां-बेटी समेत 32 को अटारी बार्डर के जरिए पाकिस्तान भेज दिया गया है। लॉन्ग टर्म वीजा पर रहे 43 पाकिस्तानियों से भी सामान बांधने को कह दिया गया है।