राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी
अयोध्या, राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी। राम जन्म भूमि के यलो जोन क्षेत्र में स्थित रामलला सदन में निवास कर रहे मनोज कुमार के मोबाइल पर फोन करके अज्ञात ने दिया धमकी। सुबह 5:30 बजे आया फोन। धमकी देने वाले ने कहा कि 10:00 तक उड़ा देंगे राम जन्मभूमि को। शिकायतकर्ता मनोज मौके पर प्रयागराज में कर रहे हैं कल्पवास। मनोज के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद थाना प्रभारी राम जन्मभूमि ने दर्ज कराई प्राथमिकी जुटी जांच में।