उत्तर प्रदेश विधानसभा कार्यवाही विपक्ष द्वारा भारी शोर-शराबा नारेबाजी के कारण कई बार स्थगित करनी पड़ी

0

लखनऊ l उत्तर प्रदेश विधानसभा कार्यवाही विपक्ष द्वारा भारी शोर-शराबा नारेबाजी के कारण कई बार स्थगित करनी पड़ी समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव ने जाति जनगणना को लेकर सदन में धरने पर बैठ गए l
सदन में बोल रहे नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास करेगा तो देश का विकास होगा l
बहुत सारी बातें सरकार भूल गई है- अखिलेश
अखिलेश यादव ने भी सदन में पढ़ा शेर,नेता सदन बहुत अच्छे खिलाड़ी- अखिलेश
फुटबॉल का मैच अकेले नहीं देखा जाता-अखिलेश
फुटबॉल मैच ग्रुप में देखा जाता है- अखिलेश
इकाना स्टेडियम समाजवादियों ने बनाया-अखिलेश
बजट देखकर मुझे बहुत दुख हुआ- अखिलेश
नेता सदन अपने गोरखपुर में नाला नहीं बना पाए-अखिलेश
गोरखपुर में एक स्टेडियम तक नहीं बना पाए-अखिलेश
वाराणसी पर भी अखिलेश यादव का तंज
क्यूटो’ में ही स्टेडियम ही बना देते- अखिलेश
आज नहीं तो कल समाजवादी अधूरे काम पूरे करेंगे’
जो अधिकारी लूट कर रहे उनपर कार्रवाई क्यों नहीं-अखिलेश
ऐसे अधिकारियों पर बुलडोजर क्यों नहीं चला- अखिलेश
प्रधानमंत्री ने कहा था कि सड़कों पर जानवर नहीं दिखेंगे’
लेकिन काम इसके उलट हो रहा है ,लगता है लखनऊ-दिल्ली वालों में तालमेल नहीं है-अखिलेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »