गोरखपुर : भाजपा सांसद को लेकर एक महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
उन्होंने बताया- रवि किशन मेरी बेटी के पिता हैं, जिसे वो अब अपनाने से इंकार कर रहे हैं।
इस बात का दावा कर रही महिला के बारे मे आया नया मोड
सूत्रों से और महिला की सार्वजनिक सोशल मीडिया साइट से हुआ खुलासा महिला पहले से ही शादीशुदा है और उसको एक बेटी बस नही एक जवान बेटा भी है और राजेश सोनी नामक व्यक्ति उसका पति है ,
यह खुलासा महिला द्वारा अपनी व्यक्तिगत सोशल मीडिया साइट पर सार्वजनिक तौर से पूर्व मे शेयर किये वीडियो और तस्वीर मे अपने बेटे और बेटी तथा पति राजेश सोनी के साथ भी तसवीरे और वीङियो शेयर की थी।
बीजेपी सांसद पक्ष की तरफ से जल्द ही चुनावी राजनीति वोट सीट के पर्दे के पीछे के पीछे से खेले जा रहे खेल और खिलाडियो का सबूत के साथ पर्दाफाश किये जाना एवं मानहानि जैसी कानूनी कार्य वाही संभावित है।