वाराणसी: हेयर फॉल से परेशान युवती ने किया सुसाइड
UP के वाराणसी में हेयर फॉल से परेशान शॉपिंग मॉल की मैनेजर युवती ने सुसाइड कर लिया। बलिया के मूल निवासी धनोज सिंह की पुत्री श्रेया सिंह लगातार झड़ते बालो से परेशान थी। उसे लगता था की इसी चक्कर में उसका विवाह भी नहीं हो पायेगा। शॉपिंग मॉल में मैनेजर श्रेया ने हिम्मत हार दी और मौत को गले लगा लिया।