लखनऊ: थाना क्षेत्र से लापता युवक का मिला शव
लखनऊ- अलीगंज थाना क्षेत्र से लापता 21 वर्षीय सार्थक मिश्रा का मिला विभूतिखंड हयात होटल के पास नाले में औंधे मुंह मिला शव। कल शाम करीब साढ़े 6 बजे से लापता सार्थक था छात्र। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। पुलिस टीम मामले की पड़ताल में जुटी।