2027 के चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में सपा प्रमुख अखिलेश यादव

0
WhatsApp Image 2025-01-07 at 9.31.09 PM

2027 के चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में सपा प्रमुख अखिलेश यादव। अखिलेश यादव की रणनीति में इस बार होगा बड़ा बदलाव। नारों और भाषणों के अलावा खुद को जमीन पर मजबूत करने पर फोकस करेगी सपा। एक एक बूथ पर PDA वोटरों को साधने की कोशिश में जुटी समाजवादी पार्टी। प्रदेश, जिला, तहसील, वार्ड, हर लेवल पर अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिव करेगी सपा। एक एक बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं को सपा बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी शुरू की। जमीन पर काम करने वाले नेताओं को तवज्जो देने पर समाजवादी पार्टी का पूरा फोकस। प्रदेश से लेकर जिले स्तर और बूथ स्तर पर कर कर सकती है बड़ा बदलाव। 27 के चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी एक बड़ी तैयारी में जुट गई है। PDA में पिछड़े दलित अल्पसंख्यक के साथ-साथ पीड़ित, शोषित वंचित अगड़ों और आधी आबादी पर सपा का रहेगा तगड़ा फोकस। बीजेपी के सभी एजेंडे से समाजवादी पार्टी बनाएगी दूरी, एजेंडों से हटकर जमीन पर उतर काम करेगी सपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »