लखनऊ: सीएम की मनसा पर पानी फैल रहे तहसील में तैनात अफसर

लखनऊ–सीएम की मंशा पर पानी फेर रहे मोहनलालगंज तहसील में तैनात अफसर। सीएम के एंटी भूमाफिया अभियान को पलीता लगाने में जुटे एसडीएम व तहसीलदार। मोहनलालगंज कस्बे में अरबो कीमत की 46बीघे झील से अवैध कब्जा हटाने में नाकाम अफसर। झील पर कब्जा कर बिल्डरो ने प्लाट बेचकर करोड़ो डकारे। गौरा में पशुचर,तालाब समेत अन्य अरबो कीमत की सरकारी जमीनो पर बिल्डरो ने कब्जा कर की प्लाटिंग। जनप्रतिनिधियो समेत ग्रामीणो की शिकायतो के बाद भी भूमाफियाओ पर मेहरबान तहसील प्रशासन। समेसी में भी बिल्डरो ने करोड़ो कीमत की पशुचर की सुरक्षित जमीने कब्जा कर प्लाटिंग। मोहनलालगंज,गौरा,समेसी में बड़ी सरकारी जमीनो से कब्जा हटाने की बजाय भूमाफियो को सरंक्षण देन में जुटे तहसील अफसर।