राजधानी लखनऊ में ट्रेन की चपेट में आया युवक हादसे में युवक का कटा पैर
लखनऊ– के सिटी स्टेशन से 10 कदम की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से एक युवक की कटी टांग। मौके पर पहुंची पुलिस व GRP ने आनन फानन में युवक को पहुंचाया ट्रामा सेंटर। सूत्रों के अनुसार क्षेत्रीय लोगो का कहना है जुवारियो और शराबियो को लेकर बहुत बार पुलिस को सूचित किया जा चुका है। उसके बाद भी शराबी और जीवरियो का रहता है जमावड़ा। मुन्ना नामक युवक उम्र 30 वर्ष निवासी बांसमंदी का रहने वाले ने हादसे में गवाई अपनी टांग।
