लखनऊ: नवीन मंडी मुरादाबाद कब्जेदार व्यापारियों को नही दी राहत– सीएम

Cm योगी से मिले नवीन मंडी मुरादाबाद के कब्जेदार व्यापारी फिर भी राहत नहीं लखनऊ! मुरादाबाद जिले के कुछ व्यापारी आज लोक भवन आए थे। यहां पर उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की और इन व्यापारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों की दिल खोलकर शिकायत सीएम योगी से की। साथ ही नवीन मंडी परिसर में जो व्यापारियों ने करोड़ों की अवैध जमीन पर कब्जा कर रखा है। उसको रोकने की मांग cm से की । मगर अवैध कबजेदारों से सीएम योगी वैसे ही नाराज रहते हैं और जब इन व्यापारियों ने इस तरह की बात कही तो सीएम योगी ने इनकी बातों को ना तो कोई तवज्जो दिया और ना कोई ध्यान दिया । इसके बाद यह व्यापारी एक फॉर्मेलिटी कर ज्ञापन रजिस्टर्ड कराकर यहां से मुरादाबाद की ओर चल दिए।