Screenshot_2025-04-17-21-40-54-19_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

कितनी तेजी से बदल रहा है हमारा देश कोई किसी का सगा नहीं जिसको ठगा नहीं सात फेरे वाले भी फेल हो रहे हैं बिना फेरे वाले सफल हो रहे है,मेरठ से बेहद ही चौकाने वाली खबर आई है,अमित कश्यप की लाश दो दिन पहले उसके घर के बेड पर मिली थी। लाश के पास एक जहरीला वाइपर सांप भी पाया गया। बताया कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है. सांप ने अमित को 10 बार डंसा था पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी मौत सांप के काटने से नहीं, गला दबाने से हुई है। अमित की पत्नी रविता से कड़ी पूछताछ हुई तो सांप के काटने की घटना कत्ल की सनसनीखेज वारदात में बदल गई। रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की साजिश रची और फिर उसे अंजाम दिया था। एक सपेरे से हजार रुपए में खरीद कर वाइपर सांप लाया गया। बेड पर अमित की गला दबाकर हत्या की गई और वाइपर सांप को अमित की कमर के नीचे दबाकर छोड़ दिया गया। लाश के नीचे सांप दबने से वह गुस्सा हुआ और उसने करीब 10 बार अमित की लाश को डंस लिया वाईपर सांपों की प्रजाति में सबसे विषैला माना जाता है। अमित की कातिल पत्नी रविता और उसका प्रेमी अमरदीप अब पुलिस हिरासत में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »