गायब हो गया स्विट्जरलैंड का खूबसूरत गांव ? तबाही का भयंकर मंजर
स्विट्जरलैंड के खूबसूरत ब्लैटेन गांव में 28 मई को भयानक प्राकृतिक आपदा ने सब कुछ तबाह कर दिया। बिर्च ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गांव पर गिरा, जिससे बर्फ, कीचड़ और चट्टानों का सैलाब आ गया। गांव का 90% हिस्सा मलबे में दब गया, जबकि बाकी बचे घर बाढ़ में डूब गए। इस आपदा का वीडियो अब सामने आया है, जो प्राकृति के भयंकर मंजर को दिखा रहा है। हालांकि, गांव के 300 लोगों को पहले ही निकाल लिया गया था।