मैनपुरी मे बीजेपी नेत्री के लडके की 130 से ज़्यादा अश्लील वीडियो लीक हुई

मैनपुरी मे बीजेपी नेत्री के लडके की 130 से ज़्यादा अश्लील वीडियो लीक हुई। बीजेपी की महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष की बहू ने ही अपने पति खिलाफ शिकायत की है। लडके की 130 से ज़्यादा वीडियो बाहर आ गई हैं। मामले में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान। ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते की गई कार्रवाई’। नेत्री को पार्टी से किया जा चुका निष्कासित – जयवीर। पुलिस जांच कर कड़ी कार्रवाई करेगी – जयवीर। अखिलेश यादव गंभीर मुद्दों पर ट्वीट करें – जयवीर