शादी में कूलर के सामने खड़े होने पर भयंकर युद्ध
उप्र के जिला झांसी में एक शादी में कूलर के सामने खड़े होने पर भयंकर युद्ध हो गया। गर्मी बहुत ज्यादा थी, कूलर कम थे, बराती घराती ज्यादा हो गये थे। गर्मी में सबको ठीक कूलर के सामने खड़े होना/बैठना थाबस फिर क्या था , इसी बात को लेकर खूब लात–घूंसे चले, कुर्सियां और टैंट के बर्तन भी एक दूसरे पर फेंके गए आप भी गर्मी में आनन्द लें इस कूलर युध्द का।