योगी कैबिनेट की मीटिंग आज, संभल में आगे की कार्रवाई पर बन सकता है निर्णय
लखनऊ– CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक। मंगलवार को लोकभवन में होगी सीएम की कैबिनेट बैठक। सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी बैठक। इस बार की कैबिनेट बैठक काफी अहम होने वाली है। कैबिनेट बैठक में संभल की न्यायिक रिपोर्ट रखी जाएगी। योगी की कैबिनेट बैठक में संभल की न्यायिक रिपोर्ट पर होगी चर्चा। न्यायिक रिपोर्ट के आधार पर संभल में दूसरी ऊपर कार्यवाही का निर्णय भी हो सकता है।
