छात्रवृत्ति से वंचित 6 लाख छात्रों को मिलेगा लाभ, यूपी सरकार देगी 300 करोड़
लखनऊ– छुटे छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए यूपी सरकार देगी 300 करोड रुपए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6 लाख छात्र छात्रवृत्ति से रह गए थे वंचित। शिक्षण संस्थानों की लापरवाही से छात्रों को नहीं मिल पाई थी छात्रवृत्ति और प्रतिपूर्ति
सीएम योगी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने 100 से अधिक अधिकारियों पर की है कार्यवाही। छूटे छात्रों के लिए फिर से छात्रवृत्ति पोर्टल खोलने की तैयारी। दो दर्जन से ज्यादा जिला समाज कल्याण अधिकारियों को मिली है नोटिस।
