सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थाने के बाहर का खटोला डांस
संभल: सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें नई उम्र के लड़के ‘एक खटोला जेल के अंदर, एक खटोला जेल के बाहर…’, गाने पर थाने के सामने ही रील बनाते नजर आ रहे हैं।
दर्जन भर लड़कों का ये ग्रुप थाने के बाहर सड़क पर नाचते-गाते और हुड़दंग मचाते नजर आ रहा है। रील वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर लिया।
