मेरठ रजिस्ट्री ऑफिस में ACO का छापा, ₹5000 रिश्वत लेते चपरासी गिरफ्तार
मेरठ रजिस्ट्री ऑफिस में ACO टीम का छापा, ₹5000 की रिश्वत लेते चपरासी रंगे हाथ दबोचा।
मेरठ रजिस्ट्री कार्यालय में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई। काम करने की एवज में चपरासी ने मांगे थे ₹5000, शिकायत पर ACO टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी को मेरठ थाना सिविल लाइन ले जाया गया।
छापे के दौरान रिश्वतखोर चपरासी मुंह छिपाता नज़र आया।
