फर्जी आधार कार्ड बनाने का सॉफ्टवेयर बेचने वाला गिरफ्तार, STF ने किया बड़ा खुलासा
लखनऊ– फर्जी आधार कार्ड बनाने का सॉफ्टवेयर बेचने वाला जयवीर गंगवार गिरफ्तार। एसटीएफ ने जनपद बरेली से किया गिरफ्तार। उत्तर प्रदेश , बिहार , पश्चिम बंगाल , गुजरात आदि राज्यों में 2000 से अधिक व्यक्तियों को बेचा सॉफ्टवेयर। चार एटीएम कार्ड, लैपटॉप , कई फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद। फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए आधार कार्ड बनाने का फर्जी सॉफ्टवेयर का विज्ञापन करता था जारी। सॉफ्टवेयर के यूज के लिए आईडी पासवर्ड लोगों को कराता था मुहैया। 1500 में लोगों से बेचता था फर्जी सॉफ्टवेयर। तकरीबन 2000 से अधिक लोगों को लगाया चूना।
