सीएम योगी का बड़ा फैसला: विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की होगी सघन जांच
सीएम योगी ने दिए विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की सघन जाँच का आदेश। प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में मान्यता व प्रवेश की जाँच होगी। प्रत्येक जनपद में बनेगी विशेष जाँच टीम। टीम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस विभाग का अधिकारी, शिक्षा विभाग का अधिकारी होंगे शामिल। संस्थानों से शपथ पत्र अनिवार्य, केवल मान्यता प्राप्त कोर्स संचालित होने की घोषणा। सभी कोर्सों की सूची व स्वीकृति पत्र की जाँच। बिना मान्यता वाले कोर्स पर सख़्त कार्रवाई। संस्थान पर दंडात्मक कार्रवाई, छात्रों को पूरा शुल्क ब्याज सहित लौटाना होगा। 15 दिन में शासन को समेकित रिपोर्ट सौंपना अनिवार्य। मण्डलायुक्त रखेंगे जाँच पर सीधी निगरानी।
