लखनऊ में सपा कार्यालय के सामने युवक ने किया आत्मदाह, हालत गंभीर
लखनऊ– सपा कार्यालय के सामने युवक ने लगाया आग। आग लगाकर युवक ने किया आत्मदाह। सपा कार्यालय में आया था प्रार्थना पत्र देने। अलीगढ़ जनपद के थाना टीना से लखनऊ आया था युवक। आत्मदाह करने वाले युवक का नाम योगेन्द्र। युवक को पुलिस ने सिविल अस्पताल में कराया भर्ती।
