राहुल गांधी के सामने बदले सुर, BJP मंत्री ने बेटे संग की मुलाकात
लखनऊ– UP सरकार के मंत्री ने पहले लगाए गो बैक के नारे दूसरे दिन हंसकर बेटे को राहुल से मिलवाया। योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने एक दिन पहले राहुल गांधी गो बैक के नारे लगाए। सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे दिन उनके तेवर बदले बदले नजर आए। दिशा की बैठक में वह मुस्कराकर अपने बेटे को उनसे मिलवाते दिखे उनकी यह तस्वीर चर्चा में है। अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा गुरुवार को पूरा हो गया। इन दो दिनों में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को समझा। दिशा की बैठक में स्वास्थ्य और सड़क के मुद्दों समेत अन्य कार्यों के लिए अफसरों को निर्देश दिए। वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा तो वहीं युवाओं को जोड़ने की भी कोशिश की।
