DCP पूर्वी ने किया खुलासा, साइबर ठगों के गिरोह पर कसा शिकंजा

0
IMG-20250912-WA0010

लखनऊ– बी बी डी थाना अध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में थाने की पुलिस टीम पूर्वी जोन सर्विलांस टीम एवं क्राइम टीम की संयुक्त टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता। भोले भाले लोगों को निशाना बनाने वाले एवं उनके एकाउंट्स का दुरुपयोग करने वाले साथी अपराधी गिरफ्तार।

एक करोड़ 30 लाख 87 हजार 12 रुपए 73 पैसे की डिजिटल करेंसी) तथा 26 लाख रुपए नगद एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त म्यूल अकाउंट्स का करते थे प्रयोग जिन पर विभिन्न राज्यों में कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में बहराइच निवासी मुशीर अहमद बहराइच निवासी अनवर अहमद बहराइच निवासी अरशद अली बाराबंकी निवासी रिंकू लखनऊ निवासी अमित कुमार तथा लखनऊ निवासी अर्जुन भार्गव शामिल थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। डी सी पी पूर्वी शशांक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी साथ में एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह भी रहे मौजूद।

डी सी पी पूर्वी शशांक सिंह द्वारा बड़े स्तर पर काम कर रहे गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को₹25000 इनाम देने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »