गाजियाबाद: स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल की ट्रक हादसे में मौत, चालक फरार
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में हादसा। नेशनल हाईवे लाल कुआं के पास ओम साईं फार्म हाउस के सामने घटना। स्कूटी पर सवार महिला कांस्टेबल ट्रक की चपेट में आई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही महिला कांस्टेबल की मौत हो गई। मृतक का नाम अनुराधा, मूल निवासी मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद में तैनाती। हादसा गोविंदपुरम से थाना दादरी जाते समय हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रक को कब्जे में लिया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार, पुलिस उसकी तलाश में जुटी।
