वैज्ञानिकों तैयार की शिमला मिर्च की नई प्रजाति, होगी ढाई गुना पैदावार

हाइब्रिड शिमला 562 बीज से होगी ढाई गुना पैदावार : किसानों की आय बढाने के प्रयास में लगातार हमारे देश के वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। इसी कडी में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान शिमला ने पहाड़ी राज्यों के लिए शिमला फसल का ऐसा ही बीज तैयार किया है। इस बीज की उपज कर किसान ढाई गुना तक पैदावार पा सकते हैं।