नगर निगम जोन-6 के अफसर की दबंगई: जनता से अभद्र भाषा, सीएम योगी की छवि पर असर
ज्यादा ‘ड्रामा’ नहीं…अरे इधर आ ‘मोटे’…अरे इधर आ ‘चोर’ कहीं के ‘चोट्टे’…ये अल्फाज हैं लखनऊ नगर निगम जोन-6 में तैनात जोनल अधिकारी मनोज यादव के…जो आम जनता को अपने जूते की नोक पर रखते हैं। जो अपनी कार्यप्रणाली से सीधे तौर पर सीएम योगी की फजीहत कराने में जुटे हैं। नगर निगम अफसर द्वारा खुलेआम दी जा रही गाली का आम जनता में क्या संदेश जाएगा ये आप स्वतः ही समझ सकते हैं। इन्हें न नगर आयुक्त गौरव कुमार का डर है न तेज-तर्रार महापौर सुषमा खर्कवाल का…वीडियो वायरल…
