5 साल सेवा पूरी करने वाले निरीक्षकों को पदोन्नति का तोहफा, जल्द बनेंगे डिप्टी एसपी
यूपी के 2909 निरीक्षक जल्द बनेंगे डिप्टी एसपी।नागरिक और सशस्त्र पुलिस के निरीक्षकों का प्रमोशन जल्द। DGP मुख्यालय ने दोनों संवर्गो के निरीक्षकों की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की। नागरिक पुलिस के 2653 और सशस्त्र पुलिस के 256 निरीक्षकों को पाया गया उपयुक्त। डिप्टी एसपी के रिक्त पदों के सापेक्ष होगा प्रमोशन। 2025 के सापेक्ष होने वाली पदोन्नतियों की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी। निरीक्षक के पद पर 5 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मियों को किया गया शामिल। यूपी पुलिस मुख्यालय लोक सेवा आयोग को भेजेगा प्रस्ताव।
