सुप्रीम कोर्ट ने वकील से जज बनीं लक्ष्मणा विक्टोरिया गौरी को दी राहत
दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने वकील से जज बनीं लक्ष्मणा विक्टोरिया गौरी को दी राहत,SC ने गौरी की जज नियुक्ति रोकने वाली याचिका ख़ारिज की,आज ही लक्ष्मणा गौरी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली,याचिकाकर्ता का आरोप था कि लक्ष्मणा गौरी भाजपा की सदस्य हैं