ग्लोबल इन्वेस्टर समिट : क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु पैदल मार्च
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 09.02.2023 को श्री आशुतोष कुमार क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों व मुख्य बाजार में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मय भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई ।