मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में दिनाँक १०फरवरी २०२३ को पूर्वान्ह ९.३० बजे जनपद उन्नाव के प्रत्येक तहसील में तहसील स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन किया जा रहा है

मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में दिनाँक १०फरवरी २०२३ को पूर्वान्ह ९.३० बजे जनपद उन्नाव के प्रत्येक तहसील में तहसील स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे माननीय प्रधानमंत्री जी के उदबोधन का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक तहसील में ओडीओपी के स्टाल्स भी लगाए जायेंगे तथा स्थानीय उद्यमियों/निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। संबंधित तहसील निवेश कुंभ में युवा उपस्थित रहेंगे और रोजगार के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधि गण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।