बुलेट बाइक से बंदूक जैसी आवाज निकालने वालों पर सतना में बड़ी कार्रवाई

बुलेट बाइक से बंदूक जैसी आवाज निकालने वालों पर सतना में बड़ी कार्रवाई,
ट्रैफिक पुलिस ने 11 बुलेट का किया चालान
सतना शहर में इन दिनों यातायात पुलिस ने बुलेट गाड़ियों पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने के चलते चालानी कार्रवाई का अभियान चला रही हैं बुधवार को सतना यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों से दोपहिया बुलेट में अलग से साइलेंसर मोडीफाइड करवाकर तेज पटाखे जैसी आवाज निकला रही 11 बुलेट गाड़ियों को मानक स्तर से अधिक शोर करने पर पकड़ा और इन पर चालान बनाया गया।
साइलेंसर मोडीफाई कराने वालों के खिलाफ चलते रहेंगे अभियान
पुलिस द्वारा बताया गया कि शहर में लोगों के द्वारा अक्सर यह शिकायत की जा रही है कि कई दोपहिया वाहन ऐसे हैं, जो असहनीय शोर पैदा कर रहे हैं. जिससे शहर में ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न हो रहा है। जिसके चलते यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया है, जो मानक स्तर से अधिक का ध्वनि प्रदूषण कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि बाइक चलाते समय अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें और युवाओं से अपील की कि बुलेट के साइलेंसर को मोडीफाई न करवाएं, क्योंकि लगातार ऐसे अभियान चलते रहेंगे।