सुप्रीम कोर्ट: अदानी समूह की कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मामले में शुक्रवार को होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई करेगा.
याचिकाकर्ताओं की मांग है कि अदानी समूह की कंपनियों के कामकाज पर आई हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में करवाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाए.
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अदानी समूह के कामकाज पर कई तरह के सवाल उठाए हैं और आरोप लगाए हैं.