औरैया : दिबियापुर से सपा विधायक प्रदीप यादव को पुलिस ने लिया हिरासत में
औरैया वक्त की बड़ी खबर-दिबियापुर से सपा विधायक प्रदीप यादव को पुलिस ने लिया हिरासत में। कानपुर देहात जाते समय औरैया हाईवे से पुलिस ने लिया हिरासत में। कल हुई कानपुर में दर्दनाक घटना के बाद अखिलेश यादव के निर्देशन में प्रदीप यादव के परिवार से जा रहे थे मुलाकात करने। मुलाकात करने से पहले जैसे ही प्रदीप यादव को पुलिस ने रोका प्रदीप यादव धरने पर बैठ गए। धरने से उठाकर कैंप कार्यालय ले जाया गया। कानपुर देहात के मनौली में 3 लोगों की जलने से हुई थी मौत। मौत के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदीप यादव को भी डेडीकेशन में किया था शामिल। पुलिस अधीक्षक आवास के बाहर सपा कार्यकर्ताओं का लग रहा है जमावड़ा। दिबियापुर सपा विधायक प्रदीप यादव पुलिस हिरासत में