सतना : स्मार्ट सिटी के साइकिल ट्रैक पर लोगों ने कब्जा

सतना. स्मार्ट सिटी में तकरीबन 5 करोड़ की लागत से साइकिल ट्रैक बनवाया गया, लेकिन इस साइकिल ट्रैक पर लोगों ने कब्जा कर लिया, कहीं स्ट्रीट वेंडर अपना ठेला लगाकर व्यापार कर रहे, तो कहीं लोगों ने अपनी वाहन पार्किंग का अड्डा बना लिया है, गौरतलब है कि करोड़ों की लागत से बना यह साइकिल ट्रैक साइकिल चलाने के लिए बनवाया गया, लेकिन नगर निगम की अनदेखी के कारण इस पूरे ट्रैक पर ही कब्जा हो गया, नजारा सतना के पन्ना नाका से सोहावल तक बने साइकिल ट्रैक का है, यह साइकिल ट्रैक सतना-पन्ना मार्ग के किनारे बनाया गया है जहां पन्ना नाका से सोहावल तक जगह-जगह लोगों ने इस ट्रैक पर कब्जा कर रखा है, लोगों की माने तो यह साइकिल ट्रैक जिस उद्देश्य से बनाया गया था,

उस उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो रही है, लिहाजा नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत खर्च किए गए करोड़ों रुपए पानी में बहते नजर आ रहे हैं, नगर निगम के अधिकारियों की माने तो वे इस कब्जे को अस्थाई कब्जा बता रहे हैं, अधिकारियों की माने तो समय-समय पर लोगों को समझाइश दी जाती है,, हालांकि मौके की तस्वीरें कुछ और बयां कर रही।