सतना : न्याय यात्रा निकालकर अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
सतना। प्रदेश के शासकीय स्कूलों में विगत 15 वर्षों से अतिथि शिक्षक पूर्ण निष्ठा लगन व ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य करते आ रहे हैं । और लगातार शासन प्रशासन के समक्ष बेहतर से बेहतर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को उच्च स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है किंतु आज तक प्रदेश सरकार द्वारा इनके विषय को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है जिससे कि इनका भविष्य सुरक्षित हो सके जिसे लेकर आज सतना जिले में न्याय यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सतना एस डी एम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें अतिथि शिक्षकों की मुख्य मांग 12 महीने का सेवाकाल एवं 62 वर्ष की आयु तक पद स्थायित्व कर अन्य राज्यों की तरह बजट सत्र से पहले भविष्य सुरक्षित किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो पुनः एक बार भोपाल के नीलम पार्क में 21 फरवरी को विशाल डेरा डालो अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। इस दौरान रविशंकर दहायत, इंद्रपाल पटेल ,प्रभु प्रताप साकेत ,साजिद वतन अली, आशीष प्रजापति ,चित्रांश शुक्ला, अंकिता सिंह परिहार ,राम सिंह, प्रशांत गुप्ता, अर्पिता सिंह ,अजीत सिंह ,अनूप शुक्ला, महिमा पांडे ,रश्मि गर्ग ,रुचिका पांडे ,राजा भैया, मिजाजी लाल चौधरी ,पुरुषोत्तम दास तिवारी, राम सुंदर सिंह ,हर्षिता सिंह, तुलसीदास तिवारी ,श्रीमती नी राजना चौरसिया ,अर्चना कुशवाहा, ज्योति त्रिपाठी ,निराशा कुशवाहा ,रश्मि गौतम, दिवाकर शुक्ला स्नेह लता गुप्ता रमेश पांडे शंकर , संकरदीन दहिया ,कौशल प्रसाद पटेल, मनीष प्रजापति, राजेश सोनी ,अनिल कुमार गोटिया ,राम सुंदर सिंह, राकेश कुमार द्विवेदी आदि हजारों की संख्या में अतिथि शिक्षक मौजूद रहे ।