सीएम योगी के आवास के बाहर बम की अफ़वाह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर बम मिलने की फर्जी सूचना पर पर गृह एवं प्रशासन से लेकर कई विभाग अलर्ट पर!! फिलहाल मौके पर बम निरोधक दस्ता एल आई यू एवं अधिकारी मौके पर पहुंचे l मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ाकर चाक-चौबंद की गई l बताया जाता है मौके पर जांच करने के पश्चात अधिकारियों का कहना है कि यह सूचना दिल्ली मुख्यालय से फर्जी सूचना ,जिसकी जांच की जा की जा रही l
पुलिस अफ़सर मौक़े पर…
जाँच के बाद कुछ नहीं मिला…
पुलिस और LIU मौक़े पर.
सूचना पूर्ण रूप से फ़र्ज़ी-पुलिस…
काल करने वाले का पता लगाया जा रहा है-पुलिस