सिंचाई विभाग के मुख्यालय पर जल-शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का छापा, अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश
- जलशक्ति मंत्री ने सिंचाई विभाग के मुख्यालय पर मारा छापा, मौजूदा हालात पर दिखाई नाराजगी
- सभी अधिकारियों को फील्ड में समय गुजारने की ताकीद, कार्ययोजना बनाकर काम करें अफसर
लखनऊ: राजधानी में ऐनेक्सी भवन के सिंचाई विभाग मुख्यालय दफ्तर में उस समय हंगामा मच गया जब जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अचानक औचक निरीक्षण पर आ पहुंचे. जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अपने कैंप ऑफिस दफ्तर 5-मॉल एवेन्यू पर सुबह से ही प्रदेश भर से आये लोगों से मेल मुलाकात कर रहे थे. घड़ी की सूई जैसे ही 10 के करीब पहुंची जलशक्ति मंत्री ने लोगों से थोड़ी देर में आने का वादा किया और अपनी गाड़ी के ड्राइवर को सिंचाई विभाग मुख्यालय चलने का आदेश दिया.
मंत्री की गाड़ी देखते ही मुख्यालय पर हंगामा मच गया. समय पर दफ्तर न पहुंचने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रति जल-शक्ति मंत्री ने नाराजगी जताई और जो अधिकारी दफ्तर नहीं पहुंचे थे, उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया. हालांकि गैर हाजिर रहे निचले कर्मचारियों को उन्होंने यह कहते हुए बख्श दिया कि अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो सभी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
निरीक्षण के दौरान जलशक्ति मंत्री ने सिंचाई विभाग के सभी विभागों का निरीक्षण किया. जलशक्ति मंत्री दफ्तर के पार्क की अव्यवस्था देखकर भी नाराज दिखे और अधिकारियों को आस-पास की स्थिति को बेहतर करने की ताकीद की. मुख्यालय में खड़ी कबाड़ गाड़ियों के जखीरे पर भी जलशक्ति मंत्री नाराज नजर आये. अधिकारियों को उन्होंने साफ ताकीद की कि अगर अगली बार के निरीक्षण में स्थितियां नहीं सुधरी तो वो कड़ी कार्रवाई करेंगे.
जलशक्ति मंत्री ने सिंचाई विभाग के सभी बड़े अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वो अपना अधिक समय फील्ड में दें, ताकि जमीनी हकीकत उनके सामने सही-सही आ सके. इसके लिए जलशक्ति मंत्री ने फील्ड और ऑफिस के लिए वर्क प्लान बनाकर कार्य करने की अपेक्षा सभी अधिकारियों से की है.