सपा नेता आजम खान को एक और बड़ा झटका
सपा नेता आजम खान को एक और बड़ा झटका:
जौहर शोध संस्थान को सरकार ने खाली करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है !!
जौहर शोध संस्थान के सरकारी भवन को सपा सरकार ने आजम के जौहर ट्रस्ट को 100 रुपये वार्षिक के हिसाब से 99 साल के लिए पट्टे पर दिया था।