उन्नाव : जिला कारागार, उन्नाव का निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न किया गया

0

उन्नाव, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2022-2023 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव की माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, महोदया के दिशा निर्देश में आज दिनांक 17.02.2023 को जिला कारागार, उन्नाव का निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर श्री अवधेश कुमार-II, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के द्वारा सम्पन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में जेल अधीक्षक श्री राम शिरोमणि यादव, डिप्टी जेलर सुश्री अंजलि वर्मा, डिप्टी जेलर प्रभाकांत पाण्डेय व जेलर अमरदीप चौधरी उपस्थित रहे|

सचिव महोदय द्वारा जिला कारागार उन्नाव में निरूद्ध पुरुष व महिला बन्दियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी गई एवं जेल बन्दियों को प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायताओं एवं निःशुल्क विधिक अधिवक्ता मिलने की प्रकिया से अवगत कराया गया। साथ ही जेल अपील से सम्बन्धित आवश्यक विधिक जानकारी प्रदान की| इसके अतिरिक्त निरूद्ध बन्दियों को उनके क़ानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा आगामी ई- लोक-27.02.2023 अदालत के सम्बन्ध में जानकारी के साथ साथ निरुद्ध बंदियों से रहन-सहन, खान-पान एवं स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में पूछ-ताछ किया गया एवं जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला कारागार उन्नाव, में कुल 1499 बंदी निरुद्ध है, जिनमें से 1431 पुरुष बंदी तथा 68 महिला बंदी निरुद्ध हैं| जिला कारागार में स्थित जेल चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया गया तथा वहाँ भर्ती बंदियों के उचित उपचार एवं देख रेख हेतु जेल अधीक्षक एवं वहाँ उपस्थित चिकित्सक को निर्देशित किया गया तथा कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »