उन्नाव : परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 27 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी
उन्नाव, श्री सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त परिवार परामर्श केन्द्र से 06, महिला थाना से 05, थाना बांगरमएऊ से 03,थाना दही, थाना बिहार, थाना औरास व थाना अजगैन से 02-02, थाना सोहरामऊ, थाना बारासगवर, थाना मांखी, थाना आसीवन व थाना कोतवाली सदगर से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारो मे श्री राजेन्द्र सिंह सेंगर, श्री यतीन्द्र नाथ मिश्रा ,श्री राम सनेही यादव , श्रीमती साबिहा उमर , डा शशी रंजना अग्निहोत्री , डा एस. के. पाण्डे , श्रीमती प्रभा यादव बांगरमऊ हेल्प हेस्क से श्री अबसार अली खांन एंव डा सगीर अहमद खांन,श्रीमती सरला श्रीवास्तव, सहयोगी अंकित रघुवंशी एवं संबन्धित थानों व परिवार परामर्श केन्द्र टीम से महिला थाना प्रभारी श्रीमती पुष्पा सिंह, परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी उ0नि0 श्री राजबहादुर सिंह म0उ0नि0 भागीरथी , म0आ0 माण्डवी सिंह, म0आ0 रजनी, म0आ0 कु0 नीरज, म0आ0 आरती शर्मा, म0आ0 प्रीती चौहान, म0आ0 दीक्षित यादव, म0आ0 कु0 विमल, म0आ0 दीपा सिंह, म0आ0 निक्की चौहान, म0आ0 रोशनी कुमारी, म0आ0 रूबी शर्मा, म0आ0 मीनू व म0आ0 संगीता नेगी का विशेष योगदान रहा।