केंद्रीय गृहमंत्री के मैहर दौरे की तैयारियों का सांसद और कलेक्टर ने लिया जायजा
केंद्रीय गृहमंत्री के मैहर दौरे की तैयारियों का सांसद और कलेक्टर ने लिया जायजा
सतना सांसद श्री गणेश सिंह, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने मैहर एसडीएम श्री धर्मेंद्र मिश्रा, एसडीओपी लोकेश श्री डावर तहसीलदार श्री मानवेंद्र सिंह चौकी प्रभारी संतोष उलादी के साथ 24 फरवरी को देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह के मैहर आगमन पर मंदिर परिसर में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने देवी जी रोड मैहर में पर्यटन सूचना केन्द्र के मैदान में बनाये जा रहे हैलीपेड और सर्किट हाउस मैहर का भी निरीक्षण कर की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 24 फरवरी को सबसे पहले मैहर पहुंचकर मां शारदा देवी के दर्शन करेंगे। इसके बाद हैलीकॉप्टर से सतना आकर सतना के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।।