लखनऊ – पुलिस कर्मियों की प्लास्टिक आईडी बनाने पर दर्ज हुई एफआईआर।
एक दुकान पर बन रहे थे कई सरकारी विभागों के परिचित पत्र, ज्यादा थे पुलिस विभाग के आईडी कार्ड।
अवैध तरीके से बनाए जा रहे थे इस दुकान पर सरकारी विभागों के आईडी कार्ड, दर्ज हुआ केस।
सरकारी विभागों के आईडी कार्ड बिना अनुमति नहीं कर सकता कोई भी तैयार, फिर भी कैसे बना रहा था यह दुकानदार।
शिकायत मिलने पर महिला सब इंस्पेक्टर विनीता यादव ने जांच की, फिर दर्ज कराया दुकानदार के खिलाफ मुकदमा।
कैपिटल चौराहे पर विश्वकर्मा ट्रेडर्स के नाम से है हरीश चंद्र विश्वकर्मा की दुकान, जहां पर बनाए जाते थे आईडी कार्ड।
दुकानदार के द्वारा बनाया जाता था सरकारी विभागों के हुबहू नकल का प्लास्टिक का आईडी कार्ड।
पुलिस ने केस तो किया दर्ज लेकिन नहीं किया गिरफ्तार, दुकानदार को बयान दर्ज कराने की कही बात।
पुलिस को अभी तक की जांच में नहीं मिला इसके द्वारा बनाए गए कार्डों का दुरुपयोग करने का मामला।
हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराया है महिला दरोगा की ओर से इस दुकानदार के खिलाफ केस।